Spread the love

दीपावली की खुशियां मातम में बदलीं: कर्ज से परेशान बीएचईएल के संविदा कर्मी ने की आत्महत्या

हरिद्वार। दीपावली जैसे खुशियों भरे पर्व पर हरिद्वार जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के रावली महदूद इलाके में बीएचईएल में कार्यरत एक संविदा कर्मी ने कथित रूप से आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक की पहचान शिवेश जैन के रूप में हुई है। वे लंबे समय से बीएचईएल में संविदा कर्मी के तौर पर काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि शिवेश बीते कुछ महीनों से गंभीर आर्थिक संकट और कर्ज के दबाव में थे। परिजनों के अनुसार, वे मानसिक रूप से काफी तनाव में रहते थे और हाल के दिनों में उन्होंने कई बार अपनी परेशानी का ज़िक्र भी किया था।

घटना उस समय हुई जब घर में दीपावली की पूजा की तैयारी चल रही थी। अचानक कमरे से कोई हलचल न सुनाई देने पर जब परिजन अंदर गए, तो उन्होंने शिवेश को फांसी के फंदे पर लटका पाया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर रानीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रानीपुर कोतवाल शांति कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।


Spread the love