Spread the love

टनकपुर में दीपावली की खुशियां मातम में बदलीं: पटाखा फटने से युवक की आंख बुरी तरह झुलसी, हायर सेंटर रेफर

टनकपुर (चंपावत)। दीपावली की आतिशबाजी इस बार कई परिवारों के लिए खुशियों के बजाय दुख का कारण बन गई। टनकपुर में मंगलवार को पटाखा फटने से एक युवक की आंख गंभीर रूप से झुलस गई। घायल युवक को पहले उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घटना ग्राम पंचायत मनिहारगोठ की है। जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय समीर हुसैन, पुत्र स्वर्गीय सादिक हुसैन, मंगलवार दोपहर अपने घर के पास पटाखे फोड़ रहा था। इसी दौरान एक पटाखा अचानक फट गया और उसकी आंख में गंभीर चोट लग गई। हादसे के बाद परिवार और स्थानीय लोग तुरंत समीर को उप जिला अस्पताल, टनकपुर लेकर पहुंचे।

उप जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि युवक की आंख में गंभीर चोट आई है, जिससे रक्तस्राव हो गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि दीपावली के दौरान पटाखों से घायल होने के ऐसे मामले हर वर्ष सामने आते हैं, जिनमें कई बार मामूली तो कई बार गंभीर चोटें होती हैं।

गौरतलब है कि टनकपुर में इस बार आतिशबाजी दो परिवारों के लिए भारी साबित हुई। सोमवार को मेला टंकी क्षेत्र में एक दुकानदार की दो दुकानें आग की चपेट में आकर जल गईं, वहीं मंगलवार को मनिहारगोठ में समीर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया।


Spread the love