कुलाउं के पास डंपर हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर
संवाददाता सीमा खेतवाल
बैजनाथ, 29 अप्रैल 2025 — डायल 112 पर मिली सूचना के अनुसार, आज कुलाउं क्षेत्र में एक डंपर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना बैजनाथ के थानाध्यक्ष श्री प्रताप सिंह नगरकोटी अपनी पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डंपर (वाहन संख्या यूके 02 सीए 0793) जो ग्वालदम से गरुड़ की ओर जा रहा था, कुलाउं के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में वाहन का चालक गणेश राम पुत्र बसंत राम, निवासी भकुनखोला, थाना बैजनाथ, जनपद बागेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस टीम ने स्थानीय युवकों की मदद से तत्परता दिखाते हुए चालक को गहरी खाई से बाहर निकाला और तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बैजनाथ पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
