संतुलन खो बैठा शिक्षा विभाग कर्मचारी, रामगाढ़ पुल से नदी में गिरा
अल्मोड़ा हाइवे पर रामगाढ़ पुल से बाइक सवार शिक्षा विभाग के कर्मचारी के नदी क्षेत्र में गिरने से हड़कंप मच गया। आसपास के व्यापारियों ने कर्मचारी को बामुश्किल नदी क्षेत्र से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को जीआइसी गनाई में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात विनोद मेहता बनकोट पिथौरागढ़ से बाइक यूके 04 क्यू 8794 में सवार होकर हल्द्वानी को रवाना हुए। विनोद हाइवे पर रामगाढ़ क्षेत्र में स्थित पुल के समीप पहुंचे ही थे कि एकाएक बाइक का संतुलन खो बैठने से वह बाइक समेत पुल से रामगाढ़ नदी में जा गिरे। हाइवे पर आवाजाही कर रहे वाहन चालक भी हादसा देखकर मदद के लिए रुक गए। व्यापारी लक्ष्मण सिंह मेहरा ने स्थानीय लोगों की मदद से बगैर समय गवांए बाइक सवार को बामुश्किल नदी क्षेत्र से बाहर निकाल कर हाइवे तक पहुंचाया। आपातकालीन 108 सेवा से विनोद को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया।
