Spread the love

नीलेश्वर मंदिर के पास जंगल में लगी भीषण आग, फायर टीम बागेश्वर ने समय रहते पाया काबू

मंदिर परिसर और आवासीय भवनों को बड़ी क्षति से बचाया गया

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 11 जून 2025 — बागेश्वर के नीलेश्वर मंदिर क्षेत्र में मंगलवार शाम एक बड़ी घटना उस समय टल गई जब जंगल में लगी आग तेजी से मंदिर परिसर और रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ने लगी। समय रहते सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और एक बड़ी त्रासदी को रोक दिया।

घटना सोमवार, 10 जून को शाम 6:12 बजे के आसपास की है, जब फायर स्टेशन बागेश्वर को सूचना मिली कि नीलेश्वर मंदिर के पास जंगल में आग भड़क उठी है। फायर स्टेशन प्रभारी अग्निशमन अधिकारी (FSSO) श्री जी.एस. रावत के मार्गदर्शन में अग्निशमन दल मौके पर रवाना हुआ। घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि आग तेज़ी से फैल रही थी और मंदिर परिसर व आसपास के घरों को खतरा था।

फायर यूनिट ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मिनी हाई प्रेशर पंप की सहायता से आग बुझाने का कार्य शुरू किया। कठिन परिस्थिति में भी टीम ने साहस दिखाते हुए आग को फैलने से रोका और उसे पूरी तरह नियंत्रित कर लिया।

इस सफल ऑपरेशन में फायर यूनिट की टीम में लीडिंग फायरमैन नवीन चन्द्र जोशी, फायर सर्विस चालक जगदीश सिंह, और फायर वूमन रश्मि, हीना, पूजा तथा रीता राणा शामिल रहीं। सभी कर्मियों ने पूरी मुस्तैदी और समर्पण से कार्य करते हुए जंगल में लगी आग को मंदिर और रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ने से रोक दिया।

स्थानीय लोगों ने फायर टीम की इस तत्परता की भूरी-भूरी प्रशंसा की और राहत की सांस ली। अग्निशमन विभाग ने भी लोगों से अपील की है कि गर्मी के इस मौसम में सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की आगजनी की सूचना तत्काल फायर स्टेशन को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।


Spread the love