Spread the love

फायर स्टेशन गरुड़ ने मकान में लगी आग पर कड़ी मसक्कत के बाद पाया काबू

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके (IPS) द्वारा राहत बचाव कार्य हेतु त्वरित कार्यवाही के लिए जनपद के समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में आज दिनांक 31/10/2024 को फायर स्टेशन गरुड़ को MDT के माध्यम से समय 00: 55 बजे सिमार क्षेत्र में एक मकान में आग लगने की सूचना मिली।

सूचना पर तत्काल अमल में लाते हुए एफ० एस० गरुड़ की फायर टीम घटना स्थल पर पहुची व दो मिनी हाई प्रेशर की सहायता से आग को बुझाना शुरू किया गया, आग बंद घर में लगी थी जहाँ राशन व घास रखी हुई थी फायर यूनिट द्वारा घास को बाहर निकाल कर, लगातार पानी डालकर आग को बुझाया गया।

आग को नियंत्रित कर पूर्ण रूप से बुझाया तथा आस–पास के क्षेत्र को आग के नुकसान से सुरक्षित किया । आग से घर की छत टूट गई लकड़िया व टिन भी जल गए आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया। आग से अन्य किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ ।


Spread the love