सिलक्यारा उत्तरकाशी: टनल में फंसे 41 मजदूरों का पहला वीडियो आया सामने
उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों का पहला वीडियो सामने आया है. जिसकी मदद से अंदर की वास्तविक स्थिति की जानकारी हासिल की जा रही है जानकारी के अनुसार सुरंग में फंसे श्रमिकों तक एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा पहुंचा है अधिकारियों ने वॉकी टॉकी के जरिए मजदूरों से बात की. इस दौरान एक एक मजदूर का चेहरा कैमरे पर दिखाने के लिए भी कहा. इससे पहले सोमवार शाम को मजदूरों को पहली बार दाल, खिचड़ी भेजी गई
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग ढहने से फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए 12 नवंबर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेस्क्यू में जुटी एजेंसियों को सोमवार को बड़ी सफलता मिली. मजदूरों को पहली बार दाल, खिचड़ी भेजी गई. 6 इंच चौड़ी पाइप के जरिए बोतल में भरकर मजदूरों के लिए ये खाना भेजा गया. इसी बीच सुरंग के अंदर का वीडियो भी पहली बार सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि मजदूर किन हालात में सुरंग में रह रहे हैं इस दौरान रेस्क्यू में जुटे अधिकारियों ने वॉकी टॉकी के जरिए मजदूरों से बात भी की राहत और बचाव कर में जुटे अधिकारी इस कमरे की मदद से अंदर के हालातो का जायजा ले रहे हैं
