Spread the love

पुलिस जवानों की फिटनेस और अनुशासन के लिए पुलिस लाइन बागेश्वर में शुक्रवार परेड का आयोजन – एसपी ने स्वयं दौड़ लगाकर बढ़ाया हौसला

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर।पुलिस जवानों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ एवं फिट बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस लाइन बागेश्वर में साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोडके ने परेड का निरीक्षण किया और सीओ बागेश्वर अजय साह की उपस्थिति में स्वयं पुलिस बल के साथ दौड़ लगाकर फिटनेस के प्रति प्रेरित किया।

परेड के दौरान पुलिस कर्मियों को दौड़, ड्रिल, शस्त्राभ्यास, और स्क्वॉड ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बल में एकरूपता, अनुशासन और उच्च स्तर की शारीरिक दक्षता सुनिश्चित करना था।

परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने क्वार्टर गार्ड, परिवहन शाखा, जिम, कैंटीन, मैस और स्टोर का निरीक्षण किया। उन्होंने सामग्री के उचित रख-रखाव और स्टोर में पड़े अनुपयोगी (कंडम) सामान के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, लाइन परिसर की सफाई और निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई।

इसके पश्चात एसपी महोदय ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों और शाखा प्रभारियों के साथ एक मीटिंग की। इसमें उन्होंने कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि से ड्यूटी करने, नियमित वाहन, होटल व ढाबा चेकिंग करने और वैधानिक कार्यवाही को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। बैठक में थानों में चल रहे निर्माण और मरम्मत कार्यों की समीक्षा की गई तथा पुलिसकर्मियों की समस्याओं को भी सुना गया।

दिन के अंत में पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिसकर्मियों के बीच बॉलीबॉल और बैडमिंटन जैसे खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें एसपी घोडके ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की। इस आयोजन ने पुलिस बल में टीम भावना और मनोबल को और मज़बूत किया।


Spread the love