Spread the love

बाल-बाल बचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार शाम दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसा मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब उनकी कार अचानक सामने आए वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई और दूसरी गाड़ियों व डिवाइडर से टकरा गई।
गनीमत रही कि हादसे में हरीश रावत समेत वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे।

सूत्रों के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री अपने निजी वाहन से देहरादून से दिल्ली की ओर जा रहे थे। कंकरखेड़ा क्षेत्र के पास सामने से आ रही एक कार ने अचानक कट मारा, जिससे टक्कर से बचने के लिए चालक ने गाड़ी मोड़ दी। इस दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और वह तेज रफ्तार में डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही कंकरखेड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए दूसरी गाड़ी की व्यवस्था कराई और हरीश रावत को सुरक्षित उनके गंतव्य की ओर रवाना किया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण ऐसे हादसे अक्सर देखने को मिलते हैं। इस घटना के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी, हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जल्द ही यातायात सामान्य कर दिया।


Spread the love