पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना
“अलविदा, उत्तराखंड की जनता द्वारा ‘फील्ड मार्शल’ की उपाधि से नवाज़े गए दिवाकर भट्ट जी”
पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल ने उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापक सदस्य और राज्य आंदोलन की अग्रणी आवाज़ दिवाकर भट्ट जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह समाचार पूरे उत्तराखंड के लिए अत्यंत पीड़ादायक और अपूरणीय क्षति है।
डॉ. जंतवाल ने बताया कि हाल ही में देहरादून स्थित इन्द्रेश हॉस्पिटल में भट्ट जी से भेंट हुई थी। बीमारी के बावजूद उनका अंदाज़ हमेशा की ही तरह बेबाक, निडर और स्पष्ट था। उनकी मुखर शैली और जनसरोकारों के प्रति समर्पण ने जनता के बीच उन्हें “फील्ड मार्शल” जैसी सम्मानित उपाधि दिलाई।
उन्होंने कहा—
“ब्लॉक व जिला पंचायत स्तर से लेकर राज्य सरकार में मंत्री रहते हुए दिवाकर भट्ट जी ने उत्तराखंड के मुद्दों को सदैव मजबूती से उठाया। कर्मचारियों, जनता और संगठन—सबके लिए वह एकजुटता की आवाज़ रहे। उत्तराखंड क्रांति दल को उन्होंने जुझारू तेवरों और मजबूत नेतृत्व के साथ आगे बढ़ाया।”
डॉ. जंतवाल ने कहा कि भट्ट जी के निधन से जहां उत्तराखंड के सरोकारों की एक बुलंद आवाज़ हमेशा के लिए मौन हो गई है, वहीं उत्तराखंड क्रांति दल के लिए यह बड़ा आघात है। व्यक्तिगत रूप से भी यह उनके लिए बेहद दुखद क्षण है, क्योंकि उनके साथ आत्मीय संबंध और अनेक यादें जुड़ी रही हैं।
अंत में उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की—
“परमात्मा दिवाकर भट्ट जी की आत्मा को चिर शांति प्रदान करें और परिजनों, मित्रों, समर्थकों व दल के सभी साथियों को इस कठिन समय में शक्ति दें।
ॐ शांति।”
