आज से किया उत्तराखंड लेखपाल संग ने सेवा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत बनने वाले प्रमाण पत्रों का बहिस्कार
प्रमाण पत्र बनाने वालों को आएंगे दिक्कतें
लालकुआं। उत्तराखंड लेखपाल संघ द्वारा आज दिनांक 7 मार्च से सेवा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत बनने वाले प्रमाण पत्रों को बनाने से साफ इनकार करते हुए कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत अब आय प्रमाण पत्र, उत्तरजीबी प्रमाण पत्र, स्थाई निवास, ईडब्ल्यूएस सहित तमाम प्रमाण पत्रों में अपनी आख्या उप-राजस्व निरीक्षक नहीं लगाएंगे, जिससे क्षेत्र वासियों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं।
