गरमपानी सहकारी समिति घोटाला
Spread the love

गरमपानी सहकारी समिति घोटाला: DM नैनीताल के आदेश पर FIR

नैनीताल | 19 दिसंबर 2025 जनपद नैनीताल के गरमपानी क्षेत्र में स्थित बहुउद्देशीय प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समिति लिमिटेड में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की जमा पूंजी वापस न किए जाने और गबन की शिकायत पर जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, समिति के कर्मचारी एवं मिनी बैंक प्रभारी पटल आनन्द सिंह पनौरा (पुत्र गंगा सिंह पनौरा, निवासी ग्राम धनियाकोट मल्ला कोट) पर ग्रामीण बचत केंद्र गरमपानी में सदस्यों की जमा धनराशि में अनियमितता करने के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि पटल पर रहते हुए उन्होंने ग्रामीणों की जमा पूंजी का दुरुपयोग किया और समय पर धनराशि वापस नहीं की। यह मामला उस समय जिलाधिकारी के संज्ञान में आया, जब 17 दिसंबर 2025 को जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत महिला सभागार, छड़ा खैरना में बचत केंद्र के सदस्यों ने जिलाधिकारी के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें 👉https://devbhoomijanhunkar.com/

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके आदेश पर कोतवाली भवाली में एफआईआर संख्या 042/25, दिनांक 18 दिसंबर 2025 को अभियोग पंजीकृत किया गया। इस प्रकरण में शिकायतकर्ता गोपाल सिंह रौतेला, सचिव, बहुउद्देशीय प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समिति लिमिटेड, गरमपानी (विकासखंड बेतालघाट) द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसके अतिरिक्त अन्य शिकायतकर्ताओं में— हीरा सिंह देवेन्द्र सिंह पूरन सिंह हरदयाल सिंह शामिल हैं, जिन्होंने भी संबंधित प्रार्थना पत्र प्रशासन को सौंपे हैं।

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आम जनता की मेहनत की कमाई के साथ किसी भी प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी संबंधित दस्तावेजों की गहनता से पड़ताल की जा रही है।


Spread the love