गौलापुल से युवती ने लगाई
Spread the love

गौलापुल से युवती ने लगाई छलांग, इलाके में मचा हड़कंप; गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

हल्द्वानी। मंगलवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 20 वर्षीय युवती ने अचानक गौलापुल से नीचे छलांग लगा दी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुल पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती ने बिना किसी चेतावनी के पुल से छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। बनभूलपुरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवती को 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

बनभूलपुरा कोतवाल दिनेश फर्त्याल ने बताया कि युवती गौलापार क्षेत्र की रहने वाली है। फिलहाल उसके आत्मघाती कदम उठाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा युवती के परिजनों की तलाश की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।

दिनदहाड़े हुई इस घटना ने एक बार फिर युवाओं में बढ़ते तनाव और मानसिक दबाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


Spread the love