Spread the love

विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर बागेश्वर में हरित योग कार्यक्रम की शुरुआत

नीलेश्वर मंदिर परिसर में योग, नशामुक्ति और वृक्षारोपण का संदेश

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 3 जून 2025 — विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर आज जनपद बागेश्वर स्थित ऐतिहासिक नीलेश्वर मंदिर परिसर में प्रातः 6:00 बजे से हरित योग कार्यक्रम की श्रृंखला का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन योग नोडल अधिकारी डॉ. एजल पटेल द्वारा किया गया, जबकि अध्यक्षता जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात योग सत्र आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। योग अभ्यास के माध्यम से उपस्थितजनों को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन श्री इंद्र सिंह फर्स्वाण ने अपने संबोधन में योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने और नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से हम न केवल स्वस्थ जीवन जी सकते हैं, बल्कि समाज को भी सकारात्मक दिशा में ले जा सकते हैं।

समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी श्री हेम चंद्र तिवारी ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि “योग मनुष्य को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाता है। यह न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि नशे की आदतों से बाहर निकलने में भी अत्यंत सहायक सिद्ध होता है।”

कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली, श्री इंद्र सिंह फर्स्वाण, श्री हेम चंद्र तिवारी तथा डॉ. एजल पटेल ने पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ नीलेश्वर मंदिर परिसर में फलदार पौधों का रोपण किया।

ज्ञात हो कि हरित योग कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद बागेश्वर में आगामी 5 जून तक विभिन्न स्थानों पर योग सत्र, वृक्षारोपण एवं नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


Spread the love