माणा कभड़ा में गुलदार का कहर, मां के सामने मासूम को बनाया शिकार
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर। धरमघर वन रेंज अंतर्गत न्याय पंचायत रावतसेरा के माणा कभड़ा गांव में शनिवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के किशोर सिंह बोरा की पत्नी नीलम अपने चार वर्षीय बेटे नैतिक बोरा को शौच कराने के लिए आंगन में बने शौचालय ले जा रही थीं, तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने मासूम को मां के हाथ से छीन लिया और भाग गया।
घटना रात करीब 8 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है। मां की चीख-पुकार सुनकर परिवार और ग्रामीण तत्काल बाहर निकले और खोजबीन शुरू की। कुछ ही देर में घर से करीब 200 मीटर नीचे एक गधेरे (छोटे नाले) में नैतिक का शव बरामद हुआ। गुलदार ने मासूम के गले पर गहरे घाव किए थे। मृतक आंगनबाड़ी में पढ़ता था, जबकि उसका बड़ा भाई कक्षा 5 में अध्ययनरत है।
घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्राम प्रशासक ज्योति बोरा ने बताया कि यह पिछले कुछ महीनों में क्षेत्र में मानव पर गुलदार का दूसरा हमला है। इससे पूर्व भी एक बच्ची को गुलदार निवाला बना चुका है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल वन विभाग, जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन को दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वन क्षेत्राधिकारी (रेंजर) प्रदीप कांडपाल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। डीएफओ ध्रुव मर्तोलिया ने बताया कि वन विभाग की टीम को तत्काल मौके के लिए भेजा गया है और वे स्वयं भी घटनास्थल पर जाएंगे। प्रशासन, वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं।
पीड़ित परिवार की मानसिक स्थिति अत्यंत दयनीय है और ग्रामीणों ने क्षेत्र में गुलदार के आतंक को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
