Spread the love

प्रेम परवान चढ़ा: घर छोड़ प्रेमी से मिलने निकली युवती, लिव-इन में रहने की मिली अनुमति

प्रेमी विवाह योग्य नहीं, फिर भी युवती ने लिव-इन में रहने का किया फैसला, परिजनों को कह दिया अलविदा

कांडा/हल्द्वानी। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान परवान चढ़ा प्रेम एक युवती को इस कदर बहा ले गया कि वह घर छोड़कर अपने प्रेमी से मिलने निकल पड़ी। मामला गंभीर होते देख पुलिस ने समय रहते युवती को पकड़ लिया। लेकिन प्रेमिका अपने फैसले पर अडिग रही। परिवार और पुलिस की समझाइश के बावजूद युवती ने प्रेमी के साथ रहने की जिद नहीं छोड़ी। काउंसिलिंग के बाद वन स्टॉप सेंटर ने कानूनी प्रक्रिया के तहत दोनों को लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की अनुमति दे दी।

घटना कांडा तहसील के मंतोली गांव की है। यहां की रहने वाली कविता भट्ट (नाम परिवर्तित), जो बीए की छात्रा है, 19 मई को कॉलेज के लिए निकली थी लेकिन वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने परेशान होकर कांडा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवती को काफलीगैर से केमू बस में सफर करते हुए बरामद कर लिया।

काउंसिलिंग के दौरान युवती ने खुलकर बताया कि वह नैनीताल जिले के फतेहपुर क्षेत्र के चौसला गांव निवासी रोहित सिंह (पुत्र लक्ष्मण सिंह) से प्रेम करती है और उसी के पास जा रही थी। रोहित भी वन स्टॉप सेंटर में उपस्थित हुआ और उसने भी युवती से विवाह की इच्छा जताई।

कानूनी उम्र बाधा बनी विवाह में

युवती जहां 18 वर्ष की हो चुकी है, वहीं रोहित की उम्र विवाह योग्य 21 वर्ष से एक दिन कम थी। ऐसे में कानूनी तौर पर तत्काल विवाह संभव नहीं था। दोनों परिवारों की उपस्थिति में समझाइश के प्रयास किए गए, लेकिन दोनों अपने निर्णय पर अड़े रहे।

वन स्टॉप सेंटर की दो दिवसीय काउंसिलिंग के बाद, युवती ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह अपनी मर्जी से रोहित के साथ रहना चाहती है। उसने यह भी कहा कि अब उसका अपने माता-पिता या परिवार से कोई संबंध नहीं रहेगा और वह अपने जीवन के लिए स्वयं जिम्मेदार है।

परिस्थिति को देखते हुए वन स्टॉप सेंटर ने दोनों के लिव-इन रिलेशनशिप को यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) के तहत पंजीकृत कर लिया है। 12 जून को रोहित की उम्र 21 वर्ष पूरी हो जाएगी, जिसके बाद दोनों विवाह कर सकेंगे।


Spread the love