हल्द्वानी: अलग-अलग मामलों में बीटेक छात्र और व्यापारी ने की आत्महत्या, परिवारों में पसरा मातम
हल्द्वानी। शहर के मुखानी थाना क्षेत्र से शनिवार को दो आत्महत्या की घटनाएं सामने आईं, जिनमें एक बीटेक पासआउट युवक और एक व्यापारी ने अलग-अलग कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। दोनों मामलों ने क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है, जबकि जांच जारी है।
पहली घटना लामाचौड़ के बचीनगर क्षेत्र की है, जहां 28 वर्षीय मनीष चौहान, पुत्र जगदीश चंद्र ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मनीष बीटेक पासआउट था और माता-पिता के साथ रहता था। पुलिस के अनुसार, मनीष काफी समय से नशे की लत से जूझ रहा था और बेरोजगारी से भी मानसिक रूप से परेशान था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नशे की लत और आत्मग्लानि ने उसे इस खौफनाक कदम तक पहुंचा दिया। घटना के समय माता-पिता घर में ही मौजूद थे, लेकिन उन्हें मनीष की आत्महत्या का पता देर से चला।
दूसरी घटना फतेहपुर क्षेत्र के पीपल पोखरा नंबर एक की है, जहां 42 वर्षीय मुकेश गोस्वामी उर्फ गोविंद ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मुकेश बिल्डिंग मटेरियल का व्यवसाय करते थे और जेसीबी मशीनों के ठेके भी लेते थे। पुलिस के अनुसार, वे लंबे समय से आर्थिक तंगी और बढ़ते कर्ज के दबाव से जूझ रहे थे। लगातार हो रहे तगादों और मानसिक तनाव ने उन्हें आत्महत्या जैसे दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय तक पहुंचा दिया। मुकेश अपने पीछे पत्नी और एक बच्चा छोड़ गए हैं।
मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है और मृतकों के मोबाइल व अन्य दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर दोनों घटनाओं में पारिवारिक व मानसिक तनाव की पुष्टि हो रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

