हल्द्वानी: पेशेवर इलेक्ट्रिशियन भी नहीं बच पाया, करंट से गई जान
पेशेवर इलेक्ट्रिशियन भी नहीं बच पाया, गृह प्रवेश वाले दिन हुआ बड़ा हादसा
हल्द्वानी। शहर के मानपुर पश्चिम स्थित कलावती कॉलोनी में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में इलेक्ट्रिशियन की करंट लगने से मौत हो गई। देवलचौड़ निवासी 37 वर्षीय दीपक सिंह एक मकान में पंखा लगा रहे थे, इसी दौरान लोहे की सीढ़ी में करंट फैलने से वह चपेट में आ गए। गंभीर हालत में उन्हें तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, जिस घर में हादसा हुआ वहां शनिवार को गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया था। दीपक सिंह कार्य के सिलसिले में वहां पहुंचे थे। वह लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर पंखा लगा रहे थे कि अचानक करंट प्रवाहित हो गया। बिजली का झटका इतना तेज था कि दीपक बुरी तरह झुलस गए।
परिजनों और आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल राजेश कुमार पुलिस टीम के साथ एसटीएच पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस हादसे से इलाके में शोक की लहर है। लोग कह रहे हैं कि कभी-कभी अनुभवी कारीगर भी छोटी-सी चूक का शिकार हो जाते हैं, जो जानलेवा बन जाती है।
