मुकदमा दर्ज
Spread the love

हल्द्वानी: शिक्षिका की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ब्लैकमेल—शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र की एक शिक्षिका ने कोटाबाग क्षेत्र में तैनात एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आरोपी ने उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर न सिर्फ उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाया, बल्कि उन्हें ब्लैकमेल भी किया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छह माह पहले खुला मामला, शिक्षिका को हुआ संदेह

शिक्षिका ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि लगभग छह महीने पहले उन्हें सोशल मीडिया पर उनके नाम और तस्वीर का उपयोग कर बनाई गई फर्जी प्रोफाइल के बारे में जानकारी मिली। गहन जांच के बाद संदेह की सुई कोटाबाग में कार्यरत एक शिक्षक पर जा टिकी।

फर्जी आईडी से ठगी का आरोप

शिक्षिका का कहना है कि आरोपी ने फर्जी फेसबुक आईडी का उपयोग करते हुए उनके एक परिचित से 2,000 रुपये की ठगी भी की। इससे उनकी छवि को काफी नुकसान पहुंचा।

पोस्ट हटाने और आईडी बंद करने के नाम पर ब्लैकमेल

तहरीर के अनुसार, आरोपी शिक्षक ने कथित रूप से शिक्षिका को धमकाया कि यदि वे फर्जी पोस्ट और आईडी हटवाना चाहती हैं, तो उन्हें 27,000 रुपये देने होंगे। इस मांग से परेशान होकर शिक्षिका ने पुलिस से शिकायत की।

पुलिस की कार्रवाई

मुखानी थानाध्यक्ष एसओ सुशील जोशी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल की सहायता से फर्जी आईडी और संबंधित डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जाएगी।


Spread the love