हरिद्वार: दो शादीशुदा महिलाएं प्रेमियों संग हुईं फरार, दिल्ली से बच्चों समेत बरामद
हरिद्वार, उत्तराखंड। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से लापता हुईं दो शादीशुदा महिलाओं को पुलिस ने दिल्ली से उनके प्रेमियों और बच्चों सहित बरामद कर लिया है। इस मामले ने इलाके में खासी हलचल मचा दी है, क्योंकि दोनों महिलाएं अपने घर-परिवार को छोड़कर प्रेम संबंधों के चलते घर से चली गई थीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों महिलाएं एक ही मोहल्ले में रहती थीं और बीते सप्ताह अपने-अपने बच्चों के साथ अचानक लापता हो गईं। परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने ज्वालापुर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों महिलाएं मोहल्ले के ही दो युवकों के साथ दिल्ली चली गई थीं। स्थानीय लोगों से पूछताछ में यह भी सामने आया कि युवकों ने महिलाओं को बहलाकर साथ ले गए। आश्चर्य की बात यह रही कि उनमें से एक युवक दिव्यांग है और चलने-फिरने में असमर्थ है, जबकि दूसरा युवक बेरोजगार है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम को दिल्ली भेजा और दोनों महिलाओं को प्रेमियों के साथ तलाशकर बच्चों समेत हरिद्वार वापस लाया गया।
थाने में पूछताछ के दौरान दोनों महिलाओं ने साफ तौर पर कहा कि वे अब अपने पतियों के साथ नहीं रहना चाहतीं और प्रेमियों के साथ ही जीवन बिताना चाहती हैं। उन्होंने अपने बच्चों को भी अपने साथ रखने की इच्छा जताई।
इस पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि महिलाओं की काउंसलिंग कर उन्हें समझाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने उन्हें उन युवकों की आर्थिक और पारिवारिक स्थिति के बारे में भी अवगत कराया। एक युवक पूरी तरह से दिव्यांग है और दूसरे के पास कोई रोजगार नहीं है, ऐसे में उनके और बच्चों के भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
