Spread the love

बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट, 25 अगस्त को स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

बागेश्वर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 25 अगस्त 2025 को जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन अलर्ट जारी किया है।

जिलाधिकारी आशीष कुमार भट्टाई ने आदेश जारी करते हुए बताया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए जनपद बागेश्वर के समस्त सरकारी, अशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केंद्र 25 अगस्त को बंद रहेंगे।

आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय बंद करना आवश्यक है ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचाया जा सके। प्रशासन ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

बागेश्वर जिले में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं, ऐसे में जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।


Spread the love