रामनगर में लव जिहाद और धर्मांतरण को लेकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
रामनगर। शहर में लव जिहाद और धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर हिंदूवादी संगठनों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रविवार को विभिन्न संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने शहर में सांकेतिक पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया।
हाल ही में सामने आए एक मामले में आरोप है कि एक मुस्लिम छात्रा ने अपनी सहपाठी हिंदू छात्रा को बुर्का पहनाकर एक मुस्लिम युवक से मिलने के लिए प्रेरित किया। इस घटनाक्रम के बाद से शहर में तनाव का माहौल है और संगठन लगातार सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। साथ ही कहा कि यदि इसमें किसी संगठित गिरोह की संलिप्तता सामने आती है तो उसका पर्दाफाश किया जाए। संगठनों ने धर्मांतरण कराने वाले मौलानाओं, वशीकरण करने वाले तांत्रिकों और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की भी अपील की।
हिंदू संगठनों ने घोषणा की है कि सोमवार, 22 सितंबर को प्रातः 11 बजे सिद्धेश्वर मंदिर (घास मंडी) में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ जन-जागरण अभियान की रूपरेखा तय की जाएगी। इसके साथ ही अभिभावकों की जिम्मेदारी, धर्माचार्यों की भूमिका और पुलिस-प्रशासन की प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी।
प्रदर्शन के दौरान राजू यादव, भावना भट्ट, जयप्रकाश जोशी, पूरन नैनवाल, मदन जोशी, नीमा मठपाल, सुभाष ध्यानी, सभासद राहुल रावत, सभासद पारस गोला, सभासद शिवी अग्रवाल, अनुज मिश्रा, त्रिभुवन अस्वाल, अंजलि रावत, नगर मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र खाती, भरत तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
