टोल शुल्क मांगने पर टोल कर्मियों से की मारपीट
होटल में छिपे समर्थक, बवाल के बाद पुलिस हरकत में
नैनीताल : जिला पंचायत सदस्य पद के एक प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा नैनीताल के तल्लीताल चुंगी पर टोल शुल्क मांगने पर हुए विवाद ने शनिवार को भारी हंगामे का रूप ले लिया। हल्द्वानी क्षेत्र से आए एक प्रत्याशी के समर्थकों ने टोल शुल्क मांगे जाने पर नगर पालिका के टोल कर्मी से अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी।
मारपीट की घटना के बाद गुस्साए पालिका कर्मियों ने चुंगी स्थल पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी। सूचना मिलते ही अन्य पालिका कर्मी भी मौके पर पहुंचे और टोल में मौजूद कर्मचारियों के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं, मारपीट में शामिल प्रत्याशी के समर्थक माल रोड स्थित एक होटल में जाकर छिप गए।
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन जब पुलिस आरोपी समर्थकों को थाने ले जा रही थी, तब नाराज़ पालिका कर्मियों ने थाने की गाड़ी की ओर दौड़ लगा दी। इस दौरान पुलिस और कर्मचारियों के बीच तीखी धक्का-मुक्की भी हुई।
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति पर नियंत्रण पाया और आरोपियों को थाने ले जाया गया। लेकिन थाने में भी विवाद थमा नहीं। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे होटल में घुसकर कार्रवाई करेंगे और कूड़ा-कचरा होटल के सामने डाल देंगे।
प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए सभी आरोपियों को थाने पहुंचाया, जहां आगे की पूछताछ जारी है।
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह से ही जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही थी। प्रत्याशी और उनके समर्थक बड़ी संख्या में नैनीताल पहुंचे थे। इसी दौरान टोल शुल्क को लेकर शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे बवाल में तब्दील हो गया।
