Spread the love

पिथौरागढ़ में नवविवाहिता की निर्मम हत्या, पति पर लगा हत्या का आरोप

पिथौरागढ़, 30 जुलाई 2025 — उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के झूलाघाट क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कानड़ी गांव में मंगलवार देर रात एक युवक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान 23 वर्षीय कमला चंद के रूप में हुई है, जो मूल रूप से नेपाल के जरगांव की निवासी थी।

जानकारी के अनुसार कमला की शादी कुछ महीने पहले ही कानड़ी गांव के एक युवक से हुई थी। मंगलवार रात करीब 9 बजे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले गया। आरोप है कि गुस्से में आकर युवक ने धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर के अंदर खून से सनी हालत में महिला का शव बरामद किया। घटनास्थल को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर की गई। “हत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है, आरोपी की तलाश जारी है,” उन्होंने बताया।

थाना झूलाघाट प्रभारी दिनेश चंद्र विष्ट ने बताया कि मृतका मूलतः नेपाल की रहने वाली थी और हाल ही में उसकी शादी कानड़ी गांव में हुई थी। लड़की के परिवार को, जो कि नैनीताल में निवास करते हैं, घटना की सूचना दे दी गई है।

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। घटना से गांव में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग इस निर्मम हत्या से स्तब्ध हैं।


Spread the love