Spread the love

रुड़की में ट्रेन के आगे कूदे युवक-युवती, युवक की मौत, युवती गंभीर

भगवानपुर क्षेत्र के किशनपुर जमालपुर में हुई दर्दनाक घटना, पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी

रुड़की (उत्तराखंड): भगवानपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर जमालपुर गांव में सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। रहीमपुर फाटक के पास एक युवक और युवती ने तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार मृतक का नाम परवेज (30 वर्ष) है, जो शादीशुदा था और तीन बच्चों का पिता था। वह मूल रूप से झबरेड़ा क्षेत्र के कपूरी गांव का निवासी था, लेकिन करीब दो साल पहले किशनपुर जमालपुर में आकर बस गया था।

घायल युवती भी किशनपुर जमालपुर की ही रहने वाली है और उसका विवाह तय हो चुका था। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच पिछले कुछ समय से नजदीकियां थीं, लेकिन पारिवारिक कारणों से संबंधों में तनाव हो सकता है।

गंगनहर कोतवाली प्रभारी आर.के. सकलानी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। साथ ही, युवती के बयान के बाद घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

घटना के बाद गांव में शोक और हैरानी का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार परवेज शांत स्वभाव का था, लेकिन हाल के दिनों में वह मानसिक तनाव में दिख रहा था। पुलिस फिलहाल प्रेम प्रसंग, पारिवारिक विवाद और मानसिक दबाव समेत सभी पहलुओं की जांच कर रही है।


Spread the love