Spread the love

कांडा पुलिस ने 6 नाली अवैध भांग की खेती नष्ट की, ग्रामीणों को किया जागरूक

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कांडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांडा क्षेत्र के ग्राम सानिउडियार में लगभग 6 नाली में फैली अवैध भांग की खेती को नष्ट कर दिया।

यह कार्रवाई 7 अगस्त 2025 को थानाध्यक्ष कांडा कैलाश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी फसल नष्ट की और ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। पुलिस ने अपील की कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति भांग की खेती न करे और नशा मुक्ति अभियान में पुलिस का सहयोग करे।

मा. मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लक्ष्य के तहत पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी बागेश्वर/कपकोट के पर्यवेक्षण में यह अभियान लगातार जारी है।

इसके साथ ही पुलिस टीम ने ग्रामीणों को देशभर में लागू नए कानूनों, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और आपातकालीन सेवा डायल 112 की भी जानकारी दी।


Spread the love