Spread the love

हल्द्वानी होटल विवाद में गाजियाबाद में मर्डर! जानिए राहुल डागर केस की कहानी

गाजियाबाद राजनगर एक्सटेंशन स्थित क्लासिक रेजीडेंसी सोसायटी में रविवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात हमलावरों ने होटल कारोबारी राहुल डागर (32) पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। सीने में गोली लगने से राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, हमले में कारोबारी का भतीजा आशीष डागर (24) भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, राहुल डागर और उनके भतीजे आशीष, दोनों गांव सिकरोड के निवासी हैं। रविवार रात करीब 9:30 बजे वे एक दुकान पर खरीदारी कर रहे थे,तभी हमलावर कार में सवार होकर आए और पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए।  वहीं, कुछ दूरी पर मौजूद राहुल के बहनोई अविनाश सिरोही ने शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

गंभीर रूप से घायल राहुल और आशीष को तत्काल यशोदा अस्पताल, संजय नगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। आशीष को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना को लेकर परिजनों ने गहरा रोष जताया है। राहुल के बहनोई अविनाश सिरोही ने नंदग्राम थाने में होटल के साझेदारों मनीष चौधरी, नागेंद्र चौधरी (दोनों निवासी रिचमंड सोसायटी, साहिबाबाद), रितेश बिंदल (निवासी गार्डेन सिटी) और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।

पुलिस के मुताबिक, राहुल और आशीष हल्द्वानी में शिवा पैलेस नामक होटल का संचालन इन साझेदारों के साथ मिलकर कर रहे थे। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि होटल के बिल को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो इस घटना की पृष्ठभूमि बन सकता है।

फिलहाल पुलिस ने तीन टीमें गठित कर दी हैं और आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। सोसायटी में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।


Spread the love