लालकुआं-मोटाहल्दू :- ट्रेन के आगे आया गायों का झुंड, यात्रियों में मची खलबली, इमरजेंसी ब्रेक
बाघ एक्सप्रेस हावड़ा से काठगोदाम आती है। मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे ट्रेन लालकुआं से चलकर मोटाहल्दू पहुंची कि तभी सामने गायों का झुंड आ गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इमरजेंसी ब्रेक लगते ही ट्रेन में सवार यात्रियों में खलबली मच गई। ट्रेन के रुकते ही आसपास मौजूद ग्रामीणों ने मशक्कत कर गाय के झुंड को हटाया। लोको पायलट ने ट्रेन रवाना करने की अनुमति गार्ड से ली, लेकिन चढ़ाई के चलते इंजन के व्हील स्लिप करने लगे। इस वजह से ट्रेन आगे नहीं बढ़ पाई। इस पर पायलट ने घटना की सूचना लालकुआं स्टेशन को दी। यात्री ट्रेन चलने का इंतजार करने लगे।
बाघ और शताब्दी एक्सप्रेस हल्द्वानी पहुंची देरी से
काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर बाघ और शताब्दी एक्सप्रेस नियत समय से लेट पहुंची। चोरगलिया रोड रेलवे क्रॉसिंग और राजपुरा रेलवे क्रॉसिंग करीब आधा घंटा बंद रही । इसके चलते मार्ग पर दोनों तरफ जाम लग गया। बाघ एक्सप्रेस का काठगोदाम स्टेशन पहुंचने का समय सवा नौ बजे है, ट्रेन करीब एक बजे पहुंची। इसी तरह शताब्दी एक्सप्रेस का 11:55 का पहुंचने का समय है, यह ट्रेन एक बजकर दस मिनट पर पहुंची। इस बीच चोरगलिया रोड रेलवे कॉसिंग 11:22 बजे बंद हो गई थी, जो 12:14 बजे खुली। इस कारण मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसमें एंबुलेंस समेत अन्य वाहन फंसे रहे।
