भूमि विवाद, अतिक्रमण, ठगी – एक ही दिन में एक्शन
हल्द्वानी। शनिवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में कुमाऊँ आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने जनसुनवाई कर जनता की वर्षों से लंबित शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। भूमि विवाद, अतिक्रमण, सड़क, पारिवारिक विवाद जैसी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उन्होंने कई मामलों में त्वरित निर्णय दिए।
पूर्व की जनसुनवाई में रानीखेत निवासी उमा देवी द्वारा दी गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए, आयुक्त ने भवन खरीद के नाम पर ठगी कर 2 लाख की बयाना राशि हड़पने वाले संदीप को तलब किया और मौके पर उमा देवी को धनराशि दिलवाई। उमा देवी ने आयुक्त का आभार व्यक्त किया।
हल्द्वानी निवासी गीता पंत, जिन्हें पति की मृत्यु के बाद विधवा पेंशन और सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था, को भी राहत मिली। राशन कार्ड न होने के कारण योजना से वंचित गीता पंत का ऑनलाईन अन्त्योदय कार्ड जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा तुरंत बनाकर सौंपा गया।
दमुवाढूगा वार्ड 35 के नागरिकों ने सड़कों पर छोड़े गए पालतू पशुओं के कारण हो रहे खतरे की शिकायत की। आयुक्त ने सख्त निर्देश दिए कि ऐसे पशु मालिकों की पहचान कर कार्यवाही की जाए।
गरीबी रेखा से बाहर रहते हुए भी कुछ लोग लाभ ले रहे हैं, जबकि वास्तविक गरीब वंचित हैं – इस विषय में आयुक्त ने तुरंत चिन्हिकरण कर कार्ड जारी करने व अपात्रों पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
काठगोदाम स्थित निर्मला कान्वेंट स्कूल के पास 10 मंजिला निर्माण के कारण सिंचाई गूल पर अवैध कब्जे व रास्ता बंद होने की शिकायत पर भी उन्होंने सख्त रुख अपनाया और तत्काल जांच कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
वहीं, हल्द्वानी की लता जोशी ने सोना बेचने के बाद 18 लाख की धनराशि न मिलने की शिकायत की, जिस पर आयुक्त ने संबंधित ज्वेलर्स को सोमवार तक पूरी राशि लौटाने के आदेश दिए।
आयुक्त दीपक रावत की सख्त और संवेदनशील कार्रवाई से लोगों में न्याय की उम्मीद जगी है।
