बागेश्वर जिले में नई मदिरा दुकानों के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, स्वीकृति निरस्त करने का दिया ज्ञापन
संवाददाता सीमा खेतवाल
जनपद बागेश्वर के अंतर्गत कल जिलाधिकारी कार्यालय से 09 नई मदिरा दुकानों को खोलने के लिए सर्वे का पत्र जारी किया गया था। जैसे ही ग्रामीणों को इस पत्र की भनक लगी, इसके खिलाफ भारी विरोध और जन आक्रोश देखने को मिला।
स्वीकृत नई मदिरा दुकानों के निरस्तीकरण की मांग को लेकर ब्लॉक प्रशासक गोविंद सिंह दानू, श्री लक्ष्मण देव, और प्रधान प्रशासक महेश दानू ने जिलाधिकारी बागेश्वर को ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस ज्ञापन में उन्होंने उक्त दुकानों को निरस्त करने की मांग की।
क्षेत्रीय विधायक श्री सुरेश गडिया ने भी इस मामले का संज्ञान लिया और जिलाधिकारी को तत्काल निर्देशित किया कि प्रस्तावित सभी नई मदिरा दुकानें निरस्त की जाएं। विधायक श्री गडिया ने यह सुनिश्चित किया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए, जिससे ग्रामीणों की भावनाओं का सम्मान किया जा सके।
ज्ञापन का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जारी पत्र को निरस्त किया। ब्लॉक प्रशासक गोविंद सिंह दानू, श्री लक्ष्मण देव और महेश दानू ने शासन और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए इस निर्णय को ग्रामीणों के हित में बताया।
इस फैसले से ग्रामीणों में राहत की लहर है और उन्हें अपनी आवाज को प्रशासन द्वारा सुने जाने पर संतोष है।
