Spread the love

गौमाता को राज्य मिता का दर्जा देने की मांग को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

उन्नति स्वयं सहायता समिति और पहाड़ी आर्मी ने उठाई आवाज़

हल्द्वानी, 21 जून 2025: उन्नति स्वयं सहायता समिति के तत्वावधान में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से माननीय राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा, जिसमें गौमाता को उत्तराखंड में ‘राज्य मिता’ (राजकीय माता) का दर्जा दिए जाने की मांग प्रमुखता से की गई।

इस अभियान का नेतृत्व विनोद भट्ट एवं पहाड़ी आर्मी के जिलाध्यक्ष श्री मोहन काण्डपाल ने किया।

श्री मोहन काण्डपाल ने कहा कि “गौमाता सम्पूर्ण विश्व में एकमात्र पूजनीय प्राणी है, जो अपने औषधीय गुणों से युक्त अमृतमयी दूध के माध्यम से मानव जाति का लालन-पालन करती रही है। यह करोड़ों हिंदुओं की आस्था और भावनाओं से जुड़ी हुई है। ऐसे में इसकी सेवा व सुरक्षा करना हम सभी का परम कर्तव्य है।”

श्री विनोद भट्ट ने भी गौमाता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “गाय केवल एक पशु नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, पर्यावरण और कृषि व्यवस्था की आत्मा है। यदि हम इसे ‘राज्य मिता’ का दर्जा देते हैं तो यह हमारी सांस्कृतिक पहचान और परंपरा के संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा।”

ज्ञापन सौंपने के अवसर पर पहाड़ी आर्मी के जिला महामंत्री श्री राजेंद्र काण्डपाल, श्री चन्दन मेहता, श्री योगेश मेहता, श्री मुकेश सुयाल सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने एकमत से राज्य सरकार से इस मांग पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया।


Spread the love