नैनीताल: तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक-युवती गंभीर घायल, चालक नशे में धुत मिला
नैनीताल। शनिवार सायं एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक और युवती को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने पीछा कर नैना गांव के पास पकड़ लिया। प्रथम दृष्टया चालक शराब के नशे में पाया गया है।
घटना ज्योलीकोट से नैनीताल की ओर आने वाली सड़क पर बेलवाखान के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार, भूरे रंग की आई20 कार (UK08AF-7170) ने बाइक संख्या UK04AJ-3723 को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गए और बुरी तरह घायल हो गए।
घायलों की पहचान आयुषी नेगी (26 वर्ष), पुत्री गोपाल सिंह नेगी, निवासी मल्लीताल, और ललित सिंह दानू, पुत्र मान सिंह के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल निजी वाहन से बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
घटना की सूचना डायल 112 के माध्यम से तल्लीताल पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार का पीछा कर उसे नैना गांव के पास पकड़ लिया। कार चालक की हालत देखकर प्रथम दृष्टया अनुमान है कि वह शराब के नशे में था। उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है।
पुलिस ने संबंधित वाहन को सीज कर लिया है और घटना के संबंध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

