Spread the love

नैनीताल: मॉलरोड फिर धंसी, ट्रैफिक के लिए बंद

एचडीएफसी बैंक के सामने 50 फीट सड़क बैठी, दोपहिया वाहन चालक गिरा; प्रशासन ने मार्ग किया बंद

नैनीताल। झील नगरी नैनीताल की जीवनरेखा कही जाने वाली मॉलरोड एक बार फिर धंस गई है। रविवार शाम एचडीएफसी बैंक के सामने सड़क का लगभग 50 फीट हिस्सा दरक गया और करीब 8 इंच नीचे बैठ गया। हादसे में एक दोपहिया वाहन चालक भी अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, हालांकि बड़ा नुकसान टल गया। घटना के बाद प्रशासन ने निचली मॉलरोड को आम ट्रैफिक के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है। अब वाहनों की आवाजाही ऊपरी मॉलरोड से हो रही है।

मॉलरोड का यह हिस्सा पहले भी कई बार दरक चुका है। 18 अगस्त 2018 को सड़क का बड़ा टुकड़ा टूटकर नैनीझील में समा गया था। इसके बाद कई बार दरारें दिखीं, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने केवल रेत, सीमेंट और डामर भरकर मरम्मत कर दी। नतीजतन यह संवेदनशील हिस्सा हमेशा असुरक्षित ही बना रहा।

विशेषज्ञों के अनुसार, पर्यटन सीजन में वाहनों का अत्यधिक दबाव इस हिस्से पर रहता है, जिससे धंसाव का खतरा लगातार बना रहता है। मल्लीताल क्षेत्र में ग्रैंड होटल के पास लोअर मॉलरोड पर भी पहले दरारें देखी गई थीं।

प्रत्यक्षदर्शी रोहित कुमार ने बताया कि सड़क धंसते ही अफरा-तफरी मच गई और वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार इसकी चपेट में आकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे संभाला।

प्रशासन ने फिलहाल ट्रैफिक को ऊपरी मॉलरोड पर डायवर्ट कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि निचली मॉलरोड की स्थायी मरम्मत के लिए वैकल्पिक योजनाओं पर विचार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि केवल अस्थायी पैचवर्क से काम चलाने के बजाय स्थायी समाधान किया जाए, ताकि भविष्य में हादसों को रोका जा सके।


Spread the love