नैनीताल पुलिस ने रेलवे भूमि अतिक्रमण फैसले से पहले कड़ा एक्शन मोड शुरू,21 लोग हिरासत में
नैनीताल: 02 दिसंबर 2025 को रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस ने शांति व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं करने की सख्त चेतावनी जारी की है।
एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा और एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज व्यापक चैकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में 121 उपद्रवियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई, जबकि 21 लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें अधिकांश लोग बनभूलपुरा हिंसा प्रकरण में शामिल रहे हैं और पुलिस के अनुसार इनका उद्देश्य वर्तमान में भी दंगा भड़काना हो सकता था।
SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी ने स्पष्ट कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है और कानून के उल्लंघन करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में दंगे में शामिल, लोगों को भड़काने वाले और आदतन उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखने की बात कही है। किसी भी व्यक्ति द्वारा भ्रामक सूचना फैलाने, भड़काऊ संदेश प्रचारित करने या कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नैनीताल पुलिस का यह कदम यह संदेश देने के लिए है कि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना हर हाल में प्राथमिकता है, और दंगा फैलाने वालों पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू रहेगी।
