Spread the love

उर्जा प्रदेश में लगा जनता को झटका, बिजली के बिलों में अब 6.92% बढ़े दाम

नई दरें एक अप्रैल से होंगी लागू

देहरादून। अगले महीने से जनता की जेब पर और अधिक बोझ पड़ने वाला है। गर्मी के सीजन में ऊर्जा विभाग ने उत्तराखंड वासियों को जोर का झटका दिया है। ऊर्जा विभाग ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी की है। ऊर्जा विभाग ने प्रदेशभर में बिजली दरों में सात प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। बिजली की बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल से प्रभावी मानी जाएंगी।

उत्तराखंड में घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर व्यापारिक और इंडस्ट्री उपभोगताओं तक के लिए बिजली के दाम बढ़ाने का फैसला ले लिया गया है। देखा जाए तो प्रदेश वासियों के लिए लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद यह एक बड़ा झटका है। खास बात यह है कि 19 अप्रैल को ही उत्तराखंड में मतदान हुआ है। अब इसी महीने से प्रदेश में बिजली के लिए वार्षिक तारीख में बढ़ोतरी की गई है।

मौजूदा वित्तीय वर्ष 2024 25 के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और पिटकुल के साथ ही UJVNL ने भी दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। जिसके सापेक्ष विद्युत नियामक आयोग ने 6.92% की बढ़ोतरी कर उत्तराखंड कि जनता पर खास कर मध्यम वर्गीय परिवारों में बोझ डाल दिया है। नियामक आयोग के अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने कहा, प्रदेश के करीब साढ़े चार लाख बीपीएल उपभोक्ताओं, हिमाच्छादित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के बिजली दरों और फिक्स चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।

उनके मुताबिक, चार किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के फिक्स चार्ज में 15 रुपये प्रति किलोवाट प्रति माह की बढ़ोतरी की गई है। चार किलोवाट से ऊपर वालों के लिए 20 रुपये प्रति किलोवाट, सिंगल प्वाइंट बल्क सप्लाई के लिए 20 रुपये प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज की बढ़ोतरी की गई है।

घरेलू श्रेणी के 100 यूनिट प्रतिमाह खर्च करने वालों की बिजली दरों में 25 पैसा प्रति यूनिट, 101 से 200 यूनिट वाले उपभोक्ताओं की बिजली दरें 30 पैसा प्रति यूनिट, 400 यूनिट से अधिक उपभोग करने वालों की दरों में 40 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। सिंगल प्वाइंट बल्क सप्लाई के उपभोक्ताओं की बिजली 75 पैसे प्रति यूनिट महंगी हुई है। चार लाख से अधिक बीपीएल उपभोक्ताओं के टैरिफ या फिक्स चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।


Spread the love