Spread the love

जिला योजना से मिली बेस अस्पताल को धनराशि, चोरी की घटनाओं से परेशान, दीवारे होगी ऊंची

हल्द्वानी, नैनीताल-बेस अस्पताल को जिला योजना से अस्पताल की चारदीवारी ऊंची करने, इमरजेंसी से ब्लड बैंक तक उबड़ खाबड़ हो चुके रास्ते पर सीसी कार्य के लिए एक करोड़ 12 लाख की राशि स्वीकृत हो चुकी है। अस्पताल में रोजाना दूर-दराज से बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं हालत यह है की दिनदहाड़े मरीजों की जेब तक कट जाती है। और कभी रात को चोर दीवार से कूदकर चोरी कर ले जाते हैं अस्पताल में बढ़ती चोरी की वारदातों से अस्पताल प्रबंधन भी परेशान हो चुका था। जिला योजना से मिली धनराशि से प्रबंधन को रात में होने वाले चोरी की वारदात थमने की उम्मीद है।

सीएमओ नैनीताल डॉक्टर भागीरथी जोशी के अनुसार जिला योजना से एक करोड़ 12 लख रुपए की मिली धनराशि से अस्पताल की चारदीवारी 6 फीट से बढ़कर 12 फिट हो जाएगी इससे चोरी की घटना काफी हद तक रोक लगने की उम्मीद है इसके अलावा इमरजेंसी गेट से लेकर ब्लड बैंक तक सीसी फर्स्ट भी पड़ेगा जिससे मरीजों को चलने फिरने में आसानी होगी। वहीं अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर सविता यांकी ने बताया कि जिला योजना से मिली इससे बेस अस्पताल में चार दिवारी ऊंची होगी सीसी फर्श पड़ेगा और अन्य कार्य किए जाएंगे।

 


Spread the love