धूमधाम से मना हल्द्वानी बार का शपथ ग्रहण समारोह
मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति माननीय श्री राकेश थपलीयाल जी द्वारा अधिवक्ता हित और समस्याओ को दिया शीघ्र हल करने का आश्वासन
आज दिनांक 27 अप्रैल 2024 को बार एसोसिएशन हत्दानी की नवनिवार्चित कार्यकारिणी वर्ष (2024-2026) का शपथ ग्रहण समारोह जजी परिपर में सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति माननीय श्री राकेश थपलीयाल जी द्वारा कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई गयी, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति माननीय श्री राकेश थपलीयाल जी, जिला न्यायाधीश श्री सुधीर कुमार बार काउंसिल ऑफ़ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष महेन्द्र पाल, सदस्य सचिव मेहरबान सिंह कोरेगा, सदस्य बी सी आई श्री डी के शर्मा, नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री किशोर कुमार पंत ने सयुक्त रूप से दीप प्रजब्लित कर किया।
सनबीय स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश वंदना और स्वागत के पश्चात् कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । इसके उपरांत सभी ने अपने अपने विचारो और अधिवक्ताओ को होने वाली समस्याओ से अवगत कराया। मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति माननीय श्री राकेश थपलीयाल जी द्वारा अधिवक्ताओ के लिए शीघ्र ही चैम्बर और अन्य समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के उपरांत माननीय न्यायमूर्ति द्वारा न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया।
शपथग्रहण कार्यक्रम में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी सी एस रावत, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सचिव सौरभ अधिकारी, हल्द्वानी बार एसोशियसन के पूर्व अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट, हल्द्वानी बार एसोशियसन के पूर्व सचिव राजन सिंह मेहरा, पूर्व सचिव विनीत परिहार, सीनियर अधिवक्ता दिनेश तिवारी,रिटायर डिस्ट्रिक्ट जज पी. सी. जोशी, मुकेश तिवारी,आनंद पाण्डे,चन्दन अधिकारी, राम सिंह, जगत सिंह घुड़दौडा,जे.के. पंत,पुरन भगत,घनानंद जोशी,विनोद जोशी,सतपाल सिंह,अतुल पंत,देवेन्द्र नेगी,प्रियंका जोशी, योगेश शोभराज, रेनू पाण्डे, सुनीता भाकुनी,पूरन आर्य,कमलेश खुलबे,बसंती बिष्ट,महिमा पाण्डे, पूजा भट्ट,राकेश कुकरेती,सन्तोष, टैक्स बार से सुनील पाठक,इकबाल सिंह,जगदीश दुम्का महेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद थे।