राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शीतलाखेत के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य योग शिविर का आयोजन
शीतलाखेत, 21 जून 2025 । 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शीतलाखेत के तत्वावधान में भारत स्काउट एवं गाइड ट्रेनिंग सेंटर, उत्तर प्रदेश के शीतलाखेत ग्राउंड में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक गौरव मनराल द्वारा सामान्य योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत आसन, ध्यान, सक्षम व्यायाम आदि कराए गए। इस योग शिविर में लगभग 40 से 50 साधकों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया और योग के माध्यम से तन, मन एवं आत्मा की एकता का अनुभव किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में योग प्रशिक्षक गौरव मनराल, फार्मेसी अधिकारी आशीष कुमार, तारा सिंह परिहार, विजय सिंह ग्वाल, पद्मश्री श्री अनूप साह, डिग्री कॉलेज शीतलाखेत के प्राचार्य एल.पी. वर्मा, व्यापार मंडल शीतलाखेत के अध्यक्ष गणेश पाठक, भाजपा नेता विपिन पाठक, स्याई देवी मंडल के उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह बिष्ट, श्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, हेम चंद्र पाठक, त्रिलोक सिंह तथा त्रिवेंद्र कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन कुशलता पूर्वक किया गया और सहभागियों ने आयोजन की सराहना की।
कार्यक्रम की सफलता में आयोजक मंडल की अहम भूमिका रही और योग के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने में यह शिविर एक प्रभावी कदम सिद्ध हुआ।
