Spread the love

कैंची धाम स्थापना दिवस मेले की तैयारियां शुरू, इस तरह पहुंचेंगे श्रद्धालु…

नैनीताल | कैंची धाम में 15 जून को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियों का खाका तैयार कर लिया है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सोमवार को कैंची धाम मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में अधिकारियों व मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 12 जून तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आयोजन उत्तराखंड के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन हेतु पहुंचते हैं।

शटल सेवा से होगी दर्शन यात्रा, सभी शॉर्टकट मार्ग रहेंगे बंद

श्रद्धालुओं को केवल शटल सेवा के माध्यम से ही कैंची धाम पहुंचने की अनुमति होगी। नैनीताल, भीमताल, भवाली, हल्द्वानी, गरमपानी व नैनीबैंड से शटल सेवाएं संचालित की जाएंगी।

भवाली से आगे किसी भी निजी या दोपहिया वाहन की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। दोपहिया वाहनों के लिए भवाली नगरपालिका मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कैंची धाम तक के सभी शॉर्टकट मार्ग बंद रखे जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं की लाइन व्यवस्थित बनी रहे और भीड़ का दबाव नियंत्रण में रहे।

भंडारे, ठेले, फूड वैन पर रहेगा प्रतिबंध

मेला क्षेत्र और मुख्य सड़कों के किनारे किसी भी प्रकार के ठेले, भंडारे, फूड वैन की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई सेवा देना चाहता है, तो वह केवल स्वंय की भूमि या पार्किंग स्थल में सेवा दे सकता है और इसके लिए पूर्वानुमति अनिवार्य होगी।

विशेष व्यवस्थाएं – बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए अतिरिक्त शटल

बुजुर्ग, दिव्यांग और बीमार श्रद्धालुओं के लिए दो अतिरिक्त शटल सेवाएं चलाई जाएंगी, जो उन्हें सीधे मंदिर गेट तक पहुंचाएंगी। सभी शटल वाहनों में कोडिंग रंग स्टिकर, किराया सूचना स्टीकर, और कूड़ादान लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

व्यापक सफाई, सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्था

  • मेला क्षेत्र में सफाई के लिए 100 से अधिक सफाईकर्मियों की तैनाती 12 जून से 20 जून तक सुनिश्चित की जाएगी।

  • पार्किंग स्थलों पर जल, बिजली, शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था समय से पूरी की जाएगी।

  • प्लास्टिक मुक्त मेला सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों को प्रतिबंधों का पालन कराने को कहा गया है।

विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश

  • विद्युत विभाग को सभी क्षेत्रों में रात के समय रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।

  • जल संस्थान को पेयजल टैंकर और अन्य जल प्रबंध की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।

  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एम्बुलेंस, मेडिकल टीम और दवाइयों की पूर्ण व्यवस्था करने को कहा गया है।

  • युवा कल्याण विभाग को सभी मजिस्ट्रेटों के साथ 5-5 पीआरडी जवान तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

निर्माण और संकेत बोर्ड भी जल्द पूरे करने के निर्देश

  • लोनिवि को नैनीबैंड, सेनिटोरियम बाईपास और भीमताल बाईपास पर नहर कवरिंग और पाथवे निर्माण कार्य 3 दिन के भीतर पूरा करने को कहा गया है।

  • पर्यटन विभाग को साइन बोर्ड, नो पार्किंग जोन, फोटोग्राफी व वीडियो ग्राफी प्रतिबंध से संबंधित संकेतक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

सभी विभाग 12 जून तक करें रिपोर्ट प्रस्तुत

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को 12 जून तक अपनी-अपनी तैयारियों की स्थिति की लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं, जिससे समय रहते अंतिम समीक्षा की जा सके।

इस बैठक में एसएसपी पीएन मीणा, एडीएम विवेक राय, आरटीओ गुरदेव सिंह, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी मंजुल जोशी, आलोक चौपड़ा, शैलेश शाह, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Spread the love