Spread the love

नैनीताल गोला नदी समेत चार मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर में कार्य करेंगी निजी एजेंसिया

नैनीताल गोला नदी समेत चार मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर में नदी तल पर स्थित खनन पट्टों, खनन अनुमति क्षेत्र से रॉयल्टी वसूली का जिम्मा निजी हाथों में देने की तैयारी पूरी कर ली गई है शुरुआत में 5 साल के लिए दिए जाने वाले वसूली के ठेके के लिए भूतत्व एवं खनिजकर्म  निदेशालय टेंडरिंग की कार्रवाई के लिए तैयारी में लगा हैं  करीब 300 करोड रुपए से ऊपर का काम लेने के लिए के काम लेने के लिए बड़े खनन कारोबारियों के सुगबुहाहट शुरू हो गयी है अभी तक उत्तराखंड वन विकास निगम उप खनिज निकालने वालों से रायल्टी वसूलत है कुमाऊँ मंडल विकास निगम, गढ़वाल मंडल विकास निगम के पट्टों के अलावा निजी पट्टों पर खनन कार्य से सरकार को रायल्टी के रूप में करोड़ों का राजस्व मिलता है इस व्यवस्था में बदलाव होने जा रहा है  अब निजी एजेंसिया सरकारी निजी के साथ ही नदियों से खनन कार्य कराने वाले उत्तराखंड वन विकास निगम से भी रॉयल्टी वसूल का सरकारी खातों में जमा कराएगी


Spread the love