Spread the love

आयुष मंत्रालय, सी.आर.एस.टी. इंटर कॉलेज और हार्टफुलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम

नैनीताल, 21 जून 2025: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार, सी.आर.एस.टी. इंटर कॉलेज, नैनीताल और हार्टफुलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नैनीताल के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ योग प्रशिक्षक श्रीमती सुरुचि साह एवं श्रीमती कनिका राज सिंह द्वारा योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराते हुए उनके शारीरिक व मानसिक लाभों की जानकारी देने के साथ हुआ।
हार्टफुलनेस संस्थान, जो पिछले 80 वर्षों से 160 से अधिक देशों में निःशुल्क योग एवं ध्यान का प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है, उसकी प्रशिक्षिका श्रीमती गीता सरीन ने बताया कि आज के तेज़ रफ्तार जीवन में तनाव मुक्त रहने के लिए योग और ध्यान अत्यंत आवश्यक साधन हैं।

इस अवसर पर श्रीमती रुपाली लांबा ने छात्रों को एक सरल रिलैक्सेशन तकनीक सिखाई, जो एकाग्रता बढ़ाने और पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में सहायक होती है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार पांडे ने सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों और आयोजकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के प्रेरणात्मक एवं स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

कार्यक्रम में वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्री नवनीत जोशी ने “बॉडी एंड माइंड एलाइनमेंट” विषय पर एक वैज्ञानिक प्रस्तुति दी, जिसमें योग के वैज्ञानिक पक्षों को सरलता से समझाया गया।
युवा छायाकार और हार्टफुलनेस प्रशिक्षक श्री प्रांजल साह ने आयोजन की सफलता में योगदान देने वाले सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर सोबन सिंह बिष्ट, राजेश कुमार, रितेश साह, शैलेन्द्र चौधरी, अनुपम उपाध्याय, ममता जोशी, गौरव भाकुनी, गणेश दत्त लोहनी, मनीष साह, राजेश लाल, विपिन चंद्र सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन फिल्म मेकर एवं पॉडकास्टर श्री रुडी सिंह द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया।


Spread the love