Spread the love

नैनीताल जिले में दिखी अनूठी मिसाल: राजेंद्र सिंह नेगी निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने गए

इस चुनावी माहौल के बीच, नैनीताल जिले के कई गांवों से एक प्रेरणादायक खबर सामने आ रही है। कई ग्राम सभाओं ने आपसी सहमति और सूझबूझ से अपने ग्राम प्रधानों को निर्विरोध चुनकर एक मिसाल कायम की है। इसी कड़ी में, किलौर ग्राम सभा के ग्रामीणों ने भी एक सराहनीय पहल करते हुए राजेंद्र सिंह नेगी (पुत्र श्री सोबन सिंह नेगी) को निर्विरोध ग्राम प्रधान चुना है।

राजेंद्र सिंह नेगी के निर्विरोध चुने जाने पर किलौर गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने इस फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त की है, जो उनकी एकता और सामूहिकता का प्रतीक है।

नवनिर्वाचित निर्विरोध ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह नेगी ने गांव के सभी ग्रामीणों का उनके सहयोग और समर्थन के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह ग्रामीणों का विश्वास ही है जिसके कारण वे निर्विरोध चुने गए हैं। राजेंद्र सिंह नेगी ने इस अवसर पर गांव के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई। उन्होंने कहा कि वे ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम सभा के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और किलौर को एक आदर्श ग्राम सभा बनाने की दिशा में काम करेंगे।


Spread the love