मंत्री रेखा आर्या
Spread the love

ई-केवाईसी न होने पर भी नहीं रुकेगा राशन, मंत्री रेखा आर्या ने किया बड़ा फैसला

देहरादून, 22 नवंबर। उत्तराखंड सरकार ने ई-केवाईसी न होने के कारण राशन रुकने की आशंका से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी है। अंगूठे के निशान स्कैन न होने, रेटिना स्कैन फेल होने या घर के मुखिया के बाहर होने जैसी समस्याओं के चलते जिन राशन कार्डधारकों की ई-केवाईसी अब तक पूरी नहीं हो पाई है, उन्हें अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर विभाग ने शनिवार को सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को आदेश जारी किए कि ऐसे मामलों में किसी भी परिवार का राशन वितरण नहीं रोका जाएगा।

👉 यह भी पढ़ें: सीएससी सेंटरों पर लगातार छापे

प्रदेश में राशन कार्डधारकों की ई-केवाईसी की अंतिम तिथि केंद्र सरकार ने 30 नवंबर निर्धारित की है, लेकिन राज्य के कई क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों की केवाईसी अभी तक पूर्ण नहीं हो पाई है। मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि जन मिलन कार्यक्रमों के दौरान उन्हें बार-बार शिकायतें मिल रही थीं कि बुजुर्गों, बीमार लोगों और श्रमिकों की ई-केवाईसी तकनीकी कारणों के चलते पूरी नहीं हो पा रही। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में राशन प्राप्ति को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई थी।

👉 यह भी पढ़ें: महिला से छेड़छाड़ व अपहरण की कोशिश

इन समस्याओं को देखते हुए खाद्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि तकनीकी कारणों के चलते जिन परिवारों की ई-केवाईसी अधूरी है, उन्हें अतिरिक्त समय दिया जाए और उनका राशन किसी भी स्थिति में जारी रखा जाए। इसी क्रम में खाद्य आयुक्त की ओर से सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि पात्र लाभार्थियों की राशन आपूर्ति में कोई बाधा न आए।

इसके साथ ही विभाग ने राज्यभर के राशन विक्रेताओं को राहत देते हुए उनके बकाया लाभांश के भुगतान को तीन दिनों के भीतर निपटाने के भी निर्देश जारी किए हैं। सरकार का यह निर्णय तकनीकी दिक्कतों के बीच लाखों जरूरतमंद परिवारों के लिए राहतभरी खबर लेकर आया है और सुनिश्चित करता है कि कोई भी लाभार्थी राशन से वंचित न रहे।


Spread the love