Spread the love

जलवायु परिर्वतन के अप्रत्याशित तापमान के कारण किसानों खेती में परिवर्तन के विषय में आयुक्त/ सचिव मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट मैनेजर जलागम से ली विस्तृत जानकारी

हल्द्वानी:  जलवायु परिर्वतन के अप्रत्याशित तापमान के कारण किसानों की खेती में जो परिवर्तन हो रहे है उससे किसानो का काफी नुकसान हो रहा है। किसानों की जलवायु परिवर्तन से नुकसान के बचाव हेतु कुमाऊ मण्डल के अल्मोडा, नैनीताल एवं उधमसिह नगर में प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा हे जिसमें प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रोजेक्ट मैनेजर जलागम एसके उपाध्याय ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी आयुक्त/ सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत को दी।
जलवायु परिवर्तन के सबसे बुरे प्रभाव अब खेती के लिए महत्वपूर्ण जोखिम लेकर आ रहे हैं, जिनमें तापमान में अप्रत्याशित परिवर्तन (औसत और अत्यधिक गर्मी व ठंड दोनों) और पानी की उपलब्धता (वर्षा की मात्रा – अत्यधिक विनाशकारी बारिश और सूखा) हो रही है जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ कीटों और बीमारियों की संख्या भी बढ़ रही है। जो क्षेत्र पहले कुछ खास तरह के फसल खाने वाले कीटों या विनाशकारी फफूंदों या फफूंदों के प्रति संवेदनशील नहीं थे, वे अचानक अतिरिक्त, अपरिचित जोखिमों के संपर्क में आ सकते हैं। “जलवायु (-प्रेरित) प्रभावों का कुल प्रभाव आम तौर पर नकारात्मक होगा (जैसे, सूखे के कारण फसल की पैदावार कम हो रही है। इसके लिए हमें आर्गेनिक खेती बढावा मिलेगा।

उत्सर्जन में भारी कमी लानाः कृषि पर जलवायु परिवर्तन के सबसे बुरे प्रभावों को कम करने के लिए, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए यथार्थवादी कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि तापमान में वृद्धि अधिक न हो। जलवायु संकट से सबसे अधिक प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा देना ताकि किसान अपनी कृषि उत्पादन क्षमता को पुनः प्राप्त कर सकें और उसे अनुकूल बना सकें। कमजोर किसानों को बेहतर ढंग से तैयार करने में मदद करने के लिए, हमें जोखिमग्रस्त पर्वतीय क्षेत्रों के लिए इस पर कार्य करना होगा।
आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को धरातल उतारना होगा इस प्रोजेक्ट के बारे में किसानों को जागरूक किया जाए ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा सके।


Spread the love