राजस्व संग्रह बढ़ाने को लेकर अधिकारियों को सख्त हिदायत, राज्य कर विभाग कुमाऊं जोन की समीक्षा बैठक सम्पन्न
हल्द्वानी। सोमवार को संभागीय कार्यालय, राज्य कर, हल्द्वानी के सभागार में वित्त सचिव दिलीप जावलकर की अध्यक्षता में कुमाऊं जोन के राज्य कर अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बीते वित्त वर्ष की तुलना में चालू वर्ष के लक्ष्यों की प्राप्ति, विभागीय कार्यों की प्रगति, और राजस्व संग्रहण की स्थिति की समीक्षा की गई। वित्त सचिव ने सभी खंड कार्यालयों को राजस्व वृद्धि हेतु प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को फील्ड विजिट बढ़ाने और संविदाकारों को किए गए भुगतानों के अनुपात में कर जमा होने की जांच सुनिश्चित करने को कहा गया।
ऑडिट इकाइयों को शेष मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए, वहीं अपील मामलों में व्यापारियों को ऑनलाइन सुनवाई का अवसर देने और लंबित प्रकरणों के त्वरित समाधान पर बल दिया गया।
विशेष अनुसंधान इकाइयों को कर चोरी में लिप्त फर्मों की पहचान करने तथा कैटरिंग, ब्यूटी पार्लर, कॉरपोरेट इवेंट्स, बड़े होटल एवं रिसॉर्ट्स से संबंधित सूचनाएं एकत्र कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। सचल दलों को लक्ष्य की 100% प्राप्ति के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए।
वित्त सचिव ने स्पष्ट किया कि अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन अब प्रदर्शन आधारित किया जाएगा।
बैठक में राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त राकेश वर्मा, संयुक्त आयुक्त रणवीर सिंह, रोहित श्रीवास्तव, रोशन लाल, स्मिता, एस.एस. तिरुवा सहित कुमाऊं जोन के सभी खंड कार्यालयों, ऑडिट विंग, आंतरिक परीक्षण, विशेष अनुसंधान एवं प्रवर्तन इकाइयों के उपायुक्त और सहायक आयुक्त उपस्थित रहे।
