Spread the love

बागेश्वर: विद्यार्थियों के बीच चला सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

कपकोट (बागेश्वर)। निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग, कपकोट द्वारा सेवा ही संकल्प – राष्ट्र प्रथम, प्रेरणा @75 वर्ष” थीम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।

यह कार्यक्रम विकासखंड कपकोट क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें विवेकानंद विद्या मंदिर हिचौडी , राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट, राजकीय इंटर कॉलेज अंसों और सरयू वैली पब्लिक स्कूल कपकोट के विद्यार्थी शामिल रहे।

कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता इंजीनियर सूरज चौबे ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने से 71 से 82 प्रतिशत तक सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

इस अवसर पर विभागीय अधिकारी, विद्यालय शिक्षकगण एवं विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


Spread the love