रुद्रपुर: फर्जी पुलिस अफसर बनकर महिला से 18 लाख की ठगी
इनकम टैक्स–सुप्रीम कोर्ट के नकली दस्तावेज दिखाकर डराया
रुद्रपुर। शहर में एक महिला को फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर 18 लाख से अधिक की ठगी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित महिला के अनुसार कॉल करने वाले ने खुद को बेंगलुरू के गांधीनगर थाने का इंस्पेक्टर बताया और गंभीर आरोप लगाते हुए पैसे वसूले।
पीड़िता के मुताबिक, 4 नवंबर को उसके फोन पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने दावा किया कि महिला ने बेंगलुरु के आरआर नगर स्थित एयरटेल स्टोर से ऐसा मोबाइल नंबर लिया है, जिससे महिलाओं को आपत्तिजनक कॉल की जा रही हैं।
इसके बाद आरोपी ने व्हाट्सऐप चैट पर इनकम टैक्स विभाग और सुप्रीम कोर्ट के नकली नोटिस भेजकर महिला को डराने की कोशिश की। कॉलर ने कहा कि महिला के आधार कार्ड से एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है और उस नंबर पर मनी लॉन्ड्रिंग, ह्यूमन ट्रैफिकिंग समेत 13 गंभीर मामलों में शिकायत दर्ज है।
‘जांच’ के नाम पर ठग ने पीड़िता को अपने बैंक खातों की रकम बताए गए खातों में भेजने के लिए मजबूर किया। भयभीत महिला ने अपने दो अलग-अलग खातों से कुल 18,64,057 रुपये ट्रांसफर कर दिए। महिला ने बताया कि वीडियो कॉल के दौरान ठग ने कैमरा कभी ऑन नहीं किया, जिससे उसकी पहचान छिपी रही।
साइबर थाना प्रभारी का कहना है कि महिला की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है। संबंधित बैंक खातों, फोन नंबरों और व्हाट्सऐप कॉल की तकनीकी जांच की जा रही है।
