Spread the love

उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका,बिहार दिवस की जगह भिटौली सप्ताह मनाए सरकार : मोहन कांडपाल

हल्द्वानी: आज पहाड़ी आर्मी की नैनीताल जिला के जिलाध्यक्ष मोहन कांडपाल के नेतृत्व मैं उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किया गया तथा सरकार के खिलाफ नारे बाजी की गई और पहाड़ी हिन्दू समाज के रीति रिवाजों पर संज्ञान लेते हुए सरकार कार्य करे न की ऊलजुलूल दिवस मना करके जनता को भ्रमित न करे तथा जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल ने कहा हमारा प्रदेश पहाड़ी प्रदेश है हमारी विशिष्ट पहचान ,अलग लोक त्यौहार , और रीति रिवाज है राज्य लंबे संघर्षों के बाद मिला है वर्तमान सरकार बाहरी लोगों की गुलाम हो चुकी है इसलिए ऊलजुलूल फैसले ले रही है राज्य में 9 दिवसीय बिहार दिवस मनाना हमें हरगिज मंजूर नहीं है हम मुख्यमंत्री से मांग करते है कि यह पहाड़ी हिंदुओं का भिटौली महीना है राज्य सरकार मां, बहिनों और बेटियों की रक्षा के लिए भिटौली सप्ताह मनाने की घोषणा करें । राज्य में बिहार दिवस मनाना औचित्य हीन है।

जिला महामंत्री राजेंद्र कांडपाल जी की उत्तराखंड सरकार राज्य को स्थाई राजधानी तो दे नहीं रही है सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है यहां की जनता से इनको कोई लेना देना नहीं है और हम इस सरकार का विरोध करते हैं जरूरत पड़ी तो हम सड़कों पर भी उतरेंगे ।

इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी गौरव गोस्वामी जिला मीडिया प्रभारी कमलेश खंडूरी,जिला मंत्री कपिल शाह,जिला कोषाध्यक्ष बलबीर जोशी,दीपक गंगोला,सुनीता जीना,प्रेम सिंह,रोहित पंत ,पंकज फुलारा,गिरधारी सिंह बिष्टआदि लोग मौजूद रहे।


Spread the love