Spread the love

विश्व ग्लेशियर और वन दिवस पर कपकोट महाविद्यालय में वन संरक्षण पर आयोजित गोष्ठी

संवाददाता सीमा खेतवाल

आज विश्व ग्लेशियर दिवस और विश्व वन दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय, कपकोट में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। उप प्रभागीय वन अधिकारी, बागेश्वर वन प्रभाग, तनुजा परिहार की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस गोष्ठी में कपकोट रेंज और ग्लेशियर रेंज के अधिकारी व कर्मचारी, महाविद्यालय के प्राचार्य तिवारी जी, भूगोल, अंग्रेजी, हिंदी सहित विभिन्न विषयों के प्रोफेसर, बागेश्वर महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से आए हुए बीएससी फॉरेस्ट्री के प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

1.जैव विविधता और वनों का महत्व:
सभी वक्ताओं ने वनों और ग्लेशियरों के संरक्षण में जैव विविधता की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

2.अग्निकाल और वन सुरक्षा:
आग की घटनाओं से वनों को होने वाले नुकसान और जैव विविधता पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर गहन चर्चा हुई। बच्चों को अग्निकाल (फायर सीजन) के दौरान सतर्क रहने, आग लगने की स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचित करने तथा स्थानीय समुदाय को जागरूक करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया गया।

3.सामुदायिक सहयोग और शपथ ग्रहण:
उपस्थित छात्र-छात्राओं और प्रशिक्षुओं ने वन संरक्षण और अग्निकाल के दौरान वनों को बचाने की शपथ ली। सभी ने वन विभाग को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और अपने गांव-समाज में वनाग्नि से बचाव व जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

4.ग्लेशियर संरक्षण पर विमर्श:
हिमालयी ग्लेशियरों के तेजी से पिघलने और उससे उत्पन्न खतरों पर भी विचार-विमर्श हुआ। वक्ताओं ने ग्लेशियरों के संरक्षण हेतु स्थानीय समुदाय और युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया।

विशेष अपील:
सभी विद्यार्थियों और स्थानीय समुदाय से वन विभाग के साथ सहयोग करने और आगजनी की घटनाओं को रोकने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।


Spread the love