Spread the love

हल्द्वानी में दो अलग-अलग जगहों पर मिले शव, क्षेत्र में सनसनी

हल्द्वानी। रविवार को शहर से लगे इलाकों में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया। एक ओर 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव रेल लाइन के पास बरामद हुआ, तो दूसरी ओर नदी किनारे एक युवक मृत पाया गया। दोनों घटनाओं से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर चार निवासी नत्थू लाल (70 वर्ष) 5 सितंबर को दोपहर में टहलने के लिए घर से निकले थे। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। अगले दिन बेटे अनिल कुमार ने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

रविवार को लालकुआं से काशीपुर जाने वाली रेल लाइन के किनारे टांडा रेंज के जंगल में नाले के पास नत्थू लाल का शव औंधे मुंह पड़ा मिला। मौके पर पहुंची जीआरपी व लालकुआं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि नत्थू लाल पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे। उन्होंने लालकुआं में एक मकान खरीदने के लिए किसी व्यक्ति को अग्रिम राशि दी थी, लेकिन बेटे की मृत्यु के बाद वे सौदा पूरा नहीं कर पाए। पैसे वापस न मिलने पर वे लगातार परेशान चल रहे थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इसी बीच हल्दूचौड़ क्षेत्र के देवरामपुर गौला नदी गेट के पास भी एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सूरज सिंह (42 वर्ष) पुत्र हीरा सिंह, निवासी नारायणपुरम, हल्दूचौड़ के रूप में हुई। सूरज सिंह टेम्पो चालक था और परिवार का भरण-पोषण करता था।

परिवार के अनुसार 6 सितंबर की सुबह वह घर से निकला था लेकिन शाम तक नहीं लौटा। इसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रविवार को उसका शव नदी किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने मौके से नमकीन, गिलास और शराब की बोतल बरामद की है। सूरज को अचेत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।


Spread the love